राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत चल रहे स्वयं सहायता समूह में loan किन किन कामों के लिए लिया जा सकता है और लोन की निकासी किसके नाम पर होती है आइए जानते हैं।
sawayam sahayata samuh men naukari
![]() |
swayam sahayata samuh laon |
swayam sahayata samuh loan किन किन कामों के लिए लिया जा सकता है
स्वयं सहायता समूह में महिलाएं यदि किसी उद्यम या बीमारी अथवा किसी अन्य आपदा के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वह स्वयं सहायता समूह के जरिए loan ले सकती हैं।
स्वयं सहायता समूह में loan निम्नलिखित कार्यों के लिए लिया जा सकता है ।
- लघु , सूक्ष्म अथवा मध्यम उद्योग के लिए
- गंभीर बीमारी हेतु
- शादी विवाह हेतु
- प्राकर्तिक आपदा आने पर
समूह के सदस्य आपस में विचार विमर्श कर यह निर्णय ले सकते है कि सदस्यों को किस कम के लिए ऋण दिया जाए। समूह को ऋण के उद्देश्य निर्धारण की स्वत्रंता होती है। (उपभोग व उत्पादन के लिए)।
0 Comments