राष्ट्रीय आजीविका मिशन भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए swayam sahayata samuh का गठन किया जाता है। स्वयं सहायता समूह की संकल्पना ग्रामीण क्षेत्र की गरीबी को दूर करना एवं गरीबों में धन के बचत की आदत डालना है।
![]() |
Swayam sahayata samuh |
स्वयं सहायता समूह क्या है।what is swayam sahayata samuh।
स्वयं सहायता समूह का गठन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए किया जाता है।
भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं में धन के बचत एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह गठन योजना प्रारंभ की।
स्वयं सहायता समूह का गठन ग्रामीण क्षेत्र की 10 से 12 महिलाएं कर सकती हैं। स्वयं सहायता समूह में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव तीन प्रमुख महिलाएं होती हैं और अन्य महिलाएं सदस्य के रूप में जोड़ी जाती हैं। इसके बाद अपने ब्लॉक स्तर पर जाकर अथवा ऑनलाइन कंप्यूटर या किसी सीएससी जन सेवा केंद्र पर स्वयं सहायता समूह का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
जन समर्थ पोर्टल क्या है जन समर्थ पोर्टल से लोन कैसे लिया जाता है। Jansamrth portal kya hai. Jansamrth portal se loan kaise liya jata hai.
जन समर्थ पोर्टल से लोन लेने के लिए योग्यताएं। Jansamrth portal laon elegibility।
- जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक की शैक्षिक योग्यता आठवीं पास अथवा इससे अधिक होनी चाहिए।
- जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाला आवेदक भारतीय होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए।
- जन संपर्क पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाला आवेदक अन्य किसी योजना जैसे कि प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन योजना में लोन लेने के बाद डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। अर्थात कहने का मतलब यह है कि यदि भविष्य में आवेदक ने कोई लोन लिया है और उसे अभी तक चुकाया नहीं है तो उसे इस योजना में लोन नहीं मिलेगा।
- आवेदक के पास बैंक पासबुक होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक के पास ही श्रम कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक के पास आपने बैंक पासबुक की 6 महीने की स्टेटमेंट होनी चाहिए। बैंक पासबुक के स्टेटमेंट की पीडीएफ कॉपी पोर्टल पर अपलोड कराई जाती है।
Jansamrth portal loan online apply। जनसमर्थ पोर्टल ऑनलाइन आवेदन।
- जन समर्थ लिखकर टाइप करने के बाद आपके सामने सबसे ऊपर जन समर्थ की ऑफिशियल वेबसाइट खुल कर आएगी।
- अथवा नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप सीधे धन समर्थ की वेबसाइट पर जा सकता है।
- https://www.jansamarth.in/checkEligibility?id=cFlVTnpGeHFxMjdaT3BnSktkNFp1eGc9OjoyOC0wNi0yMDIyIDA0OjQw
- ऊपर दी गई लिंक को कॉपी करें और अपने किसी भी ब्राउजर में जाकर इसे पेस्ट करें और सर्च करें।
- इसके बाद सबसे ऊपर आपके सामने चेक एलिजिबिलिटी अथवा हिंदी में अपनी योग्यता चेक करने के लिए कहेगा।
- जहां से आप अपनी क्षमता के अनुसार जिस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आएंगे।
- जिन्हें आपको एक के बाद एक टिक करना है।
- इसके बाद आप अपना अमाउंट भरेंगे जितना आपको लोन चाहिए।
- इसके बाद आपको अपने पास से कितना अमाउंट लगा रहे हैं वह भरना है।
- इसके बाद आप के सामने आपकी दी जाने वाली loan धनराशि आ जाएगी।
- इसके बाद आप दूसरे tab में चले जाएंगे जहां पर आपको लोन लेने कि कोई स्कीम दिखाई जाएंगी।
- आपको जिस भी स्कीम से लोन लेना है उसको सेलेक्ट करें और आगे का फॉर्म भरे।
0 Comments